Connect with us

देश-दुनिया

कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज कमजोर लोगों को लगाई जाए, WHO ने की अहम सिफारिश

Published

on

WHO Covid Vaccine Third Dose : डब्ल्यूएचओ ने सामान्य स्वास्थ्य वाले लोगों को बूस्टर डोज (booster dose) देने पर कम से कम इस साल के अंत तक रोक लगाने की वकालत की है.

जिनेवा: 

कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज (Corona Vaccine Third Dose) भी आपको लगाई जा सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सिफारिश की है कि कमजोर प्रतिरोधी क्षमता (weak immune system) वाले व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज दी जानी चाहिए. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने सामान्य स्वास्थ्य वाले लोगों को बूस्टर डोज (booster dose) देने पर कम से कम इस साल के अंत तक रोक लगाने की वकालत की है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को मान्यताप्राप्त कोई भी कोविड वैक्सीन का तीसरा डोज दिया जा सकता है.

यूएन हेल्थ एजेंसी के विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म की वैक्सीन (China’s Sinovac and Sinopharm vaccines) की दोनों डोज ले चुके 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को तीसरी वैक्सीन डोज दी जा सकती है. हालांकि डब्ल्यूएचओ के इम्यूनाइजेशन सलाहकार समूह ने स्पष्ट किया है कि वो सभी के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज की सिफारिश नहीं कर रहे हैं.  

जैसा कि अमेरिका, यूएई, इजरायल जैसे कुछ देशों में किया जा रहा है. संगठन ने कहा कि पूरी दुनिया में हर व्यक्ति को कम से कम एक वैक्सीन डोज लग जानी चाहिए, उसके बाद ही सभी को बूस्टर डोज के बारे में सोचा जा सकता है. डब्ल्यूएचओ ने सितंबर तक हर देश की 10 फीसदी आबादी के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस मंजिल से 56 फीसदी कम ही हासिल हो पाया है. लेकिन अमीर देशों में से 90 फीसदी ने ये टारगेट हासिल कर लिया. 

गौरतलब है कि दुनिया के अमीर देशों में तो 60-70 फीसदी लोगों को कोरोना की कम से कम एक वैक्सीन  लग चुकी है. भारत में भी कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. लेकिन गरीब देशों में अभी भी 5 फीसदी आबादी का भी वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. इससे कोरोना के पूरी तरह खात्मे के लक्ष्य पर सवाल उठने लगे हैं. 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

देश-दुनिया

पुलिस से बचने के लिए 3 दिन तक पेड़ पर बैठा रहा ये शख़्स. कहा- गिर जाऊंगा मगर हाथ न आऊंगा!

Published

on

By

पुलिस से बचने के लिए अपराधी तरह-तरह के उपाय करते हैं. कई बार वो बचने में सफ़ल हो जाते हैं तो कई बार पुलिस उन्हें पकड़ लेती है. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

पुलिस से बचने के लिए अपराधी तरह-तरह के उपाय करते हैं. कई बार वो बचने में सफ़ल हो जाते हैं तो कई बार पुलिस उन्हें पकड़ लेती है. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. मामला यूएसए का है. यहां एक शख़्स पुलिस से बचने के लिए 3 दिन तक पेड़ पर ही बैठा रहा है. शख़्स ने कहा है कि मैं पेड़ परना पसंद करूंगा, मगर पुलिस की गिरफ्त में आना पसंद नहीं करूंगा. इस ख़बर को पढ़ने के बाद लोग बहुत हैरान हैं.

में छपी एक ख़बर के अनुसार, ये मामला अमेरिका के क्वीन्स (Queens) का है, जहं एक शख़्स पुलिस से बचने के लिए 3 दिन तक पेड़ पर ही बैठा रहा. ये ख़बर लोगों को हैरान कर दे रही है. दरअसल, मामला ये है कि इस आदमी पर असॉल्ट चार्जेज़ लगाए गए थे. इस कारण पुलिस इसे पकड़ने आई थी. मगर इस शख्स ने पुलिस से बचने के लिए बेहद अनोखा रास्ता अपनाया. 

 इस शख्स का नाम  Roody Thomas है. इनके पड़ोसी का मानना है कि ये मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. पड़ेसियों ने ये भी जानकारी दी कि Thomas को पेड़ पर बैठे रहने की आदत है. वो पहले भी कई बार पेड़ पर जाकर बैठा है.

Thomas पर असॉल्ट, क्रिमिनल मिसचीफ़, फ़्रॉड और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के इल्ज़ाम लग चुके हैं. Thomas पर अपनी गर्लफ़्रेंड को भी मारने का आरोप है. 

Continue Reading

देश-दुनिया

अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद डांस कर इस बच्चे ने सबका दिल जीत लिया

Published

on

By

बच्चे दिल के सच्चे होते हैं. वो हर दम मस्तमौला होते हैं. बच्चों के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं, जो बेहद प्यारे होते हैं. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो के देखने के बाद लोग बेहद ख़ुश हो रहे हैं.

Even in difficult times in the hospital, little boy sings & dances!

(Brazil) Miguel was hospitalized with gastroenteritis last week but that didn’t keep him from singing & dancing when favorite song came on the TV. Now back at home doing great

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बच्चा डांस के ज़रिए लोगों का दिल जीत रहा है. अस्पताल में अक्सर बच्चे उदास होते हैं. दवाइयों के नाम से ही रोने लगते हैं, मगर इस बच्चे के डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. 

Continue Reading

देश-दुनिया

नेटफ्लिक्स Q2 में शीर्ष कमाई करने वाला ऐप था, जिसमें मोबाइल राजस्व 233% था

Et harum quidem rerum facilis est et expedita distinctio. Nam libero tempore, cum soluta nobis est eligendi.

Published

on

By

Photo: Shutterstock

वेरो ईओएस एट एकुसामस एट में आइस्टो ओडिओ डिग्निसिमोस ड्यूसिमस क्वि ब्लैंडिटिस प्रासेन्टियम वोलुप्टाटम डेलेनिटी एट क्यूक करप्टी quos dolores एट क्वास छेड़छाड़ को छोड़कर उड़ी सिंट ऑक्सीकेटी कामदेवता गैर भविष्य, दोषी डेसेरंट मोलिएटिया एंमीमी में सिमिलिक सनट

क्विस ऑटेम वेल यूम आईयूरे रिप्रेंडरिट क्वि में ईए वोलप्टेट वेलिट एसे क्वाम निहिल स्क्विटुर, वेल इलम क्वि डोलोरेम यूम फ्यूजिएट यथा वोलुप्टानला पैरिटा परिअल ।

टेम्पोरिबस ऑटेम क्विबुडैम एट ऑट ऑफिसिस डेबिट्स ऑट रिरम की आवश्यकता होती है कि एसएईईईटीटी यूटी एट वोलप्टेस डिप्रेंडाइ सिंट एट छेड़छाड़ गैर-रिप्रेजेंट करता है। इटाक इयरम रेरम एचिक टेनेटर ए सैपिएंटे डिइलस, यूटी ऑट रिकिंडिस वोलुप्टैटिबस मायोरेस उर्फ कॉन्सेक्वाटर ऑट परफेरेंडिस डोलोरिबस एस्पेरिओरेस रेपेल्ट।

लोरेम इप्सम डोलोर बैठो एमेट, अभिषेक एडिपिसिकिंग एलिट, सेड डो ईस्मोड टेम्पोर इंसिडंट यूटी लेबर एट डोलोर मैग्ना एलिका। यूटी एनिम विज्ञापन मिनिम वेनियाम, क्विस नथनरूड एक्सरिटेशन उल्लामको लेबरिस निसी यूटी एलिक्विप एक्स ई कमोडो कॉन्सेक्विट ।

“ड्यूस ऑट इर्योर डोलर में रिटेंडरिट में वोलप्टेट वेलिट एसे सिलम डोलोर ईयू फ्यूजिएट”

निमो एनीम इप्सम वोलुप्टेम क्विवुटास बैठो एस्पर्नटर ऑट ओडिट ऑट फ्यूगिट, सेड क्विया कॉन्सेकुंटुर मैग्नी डोलोरेस ईओएस क्वि राशन वोलुप्टेम सेक्वि नेसियूट ।

एट हारम क्विडम रीरम फेसलिस एस्ट एट तेजी से अलग। नाम लाइबेरो टेम्पोर, सह सोलुटा नोबिस एस्ट एलिगेंडी ऑप्टिओ क्यूम निहिल बाधा यथास्थिति शून्य से आईडी quod मैक्सिमे प्लेसेर पोसिमस, ओनिस वोलुप्टस ग्रहण nd, omnis dolor repellendus ।

नुला परिएतुर। सिवाय एके हुए सिंट क्यूपिडाट नॉन प्रोडेंट, कल्प में कल्पित क्वि ऑफफिसिया डेसेरंट मोलिट एनीम आईडी एस्ट लेबरम।

सेड यूटी पर्स्पिकियाटिस अनडे ओमनीस इस्ते नेटस एरर सिट वोलप्टेम एक्यूस्टीम डोलोरेम लॉस्टिम, टोटम रेम एपेरियम, ईक इप्सा क्वा एब इलो आविष्कारक वेरिटाटिस एट अर्ध आर्किटेक्टो बीटा विटा डिक्टा संट एक्सप्लिकाबो।

नेक पोर्रो क्विस्क्वम एस्ट, क्वि डोलोर इप्सम क्वि डोलोर बैठो आम, अभिषेक, एडिप्सी वेलिट, सेड क्वि नॉन न्यूक्वाम ईआईयू मोदी टेम्पोरा इनिडंट यूटी लेबर एट डोलोर मैग्नम एलिक्यूम क्वारट वोलप्टेम । यूटी एनिम विज्ञापन मिनीमा वेनियाम, क्विस नोस्ट्रम र्जेक्टेशनम उलाम कॉर्पोरियस सुसिपिट लेबरिओसम, निसी यूटी एलिक्विड एक्स ईए कॉमोडी कॉन्सेक्वाटर ।

Continue Reading
Advertisement

Trending